मथुरा न्यूज़ उत्तर प्रदेश के मथुरा मे एक बाइक सवार की सड़क हादसे मे मौत हो गयी ओर दो अन्य साथी घायल हे बताया जा रहा की घटना राया थाना क्षेत्र के नीवगांव रोड की है। थाना क्षेत्र के ही चामुंडा कालोनी निवासी गजेंद्र सिंह (45) परिवार के साथ रहते थे। वह नीवगांव रोड निवासी उनके साथी आदेश के मित्र की शादी में मांट थाना क्षेत्र के नसीटी गए थे। उनके साथ उनके साले राजू और दोस्त आदेश थे। रात में वहां से लौट रहे थे।
जावरा के समीट बुलेट अनियंत्रित होकर गिर गई। तीनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता, गजेंद्र ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अन्य दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिश मामले की जांच कर रही हे where is mathura