सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट के पास मुजफ्फरपुर-छपरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक ने मुजफ्फरपुर-छपरा हाईवे किनारे खड़े 6 लोगों की रौंद दिया। सभी लोग सड़क किनारे तरबूत खरीद रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 की हालत गंभीर है। मुजफ्फरपुर-छपरा हाईवे किनारे कई लोग खड़े थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने 6 लोगों को रौंद दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हाईवे पर लोगों की भीड़ जुई गई। इस कारण हाईवे पर आवागमन बाधित है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।