लखनऊ छह मार्च की देर रात होलिका दहन होगा और फिर सात को रंग खेला जाएगा। चौक होलिकोत्सव समिति के संयोजक व महामंत्री अनुराग मिश्रा व अध्यक्ष गोविंद शर्मा का कहना है कि छह की देर रात 12.20 बजे होलिका दहन होगा। फिर परंपरा अनुसार, अगले दिन धूमधाम से होली बरात निकलेगी और रंग खेला जाएगा। इसी दिन कोनेश्वर मेला लगेगा।गंगा-जमुनी तहजीब का निर्वहन हो रहा है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग भी फूल लेकर आयोजन में शामिल होते हैं और स्टॉल लगाते हैं। आठ मार्च को खुनखुनजी रोड पर चक्कलस होगा। इसमें फूलों की होली खेलने के साथ राधा-कृष्ण की झांकी सजाई जाएगी और डांडिया खेला जाएगा।होली बरात 90 सालों से निकल रही है होली पर्व ही ऐसा हे सब आपस मे मिलकर मनाते हे