चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे अज्ञात कारणों के चलते सातवीं की छात्रा ने कमरा बंदकर दुपट्टे से फांसी लगा ली। परिजनों ने देखा तो उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सरधुआ थाना क्षेत्र के गुरगौला नैनी निवासी पिता विजय कुमार निषाद ने बताया कि उसकी पुत्री शोभा (15) कक्षा सात में जूनियर हाईस्कूल नैनी में पढ़ती थी। गुरुवार की शाम को घर में कोई नहीं था केवल बच्चे ही थे। तभी शोभा ने कमरा बंदकर फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद छोटे बेटे रंजीत ने देखा तो इसकी सूचना पड़ोसियों को दी।
पड़ोसियों की सूचना पर परिजन घर पहुंचे। पिता ने बताया कि बेटी मानसिक रूप से कमजोर थी। मृतका चार बहन व एक भाई में सबसे बड़ी थी। पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। मां फूला देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है। सरधुआ थाना प्रभारी जय प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे