हरियाणा के हिसार। रामपुरा मोहल्ला निवासी विनोद वर्मा के घर अलमारी का ताला ठीक करने आए दो कारीगर 20 तोले साेने के जेवरात चोरी कर ले गए। जाने से पहले आरोपी कारीगरों ने ताले में चाबी फंसा दी। इसके बाद मकान मालिक जब दूसरे कारीगर लेकर आया तो चोरी का पता चला। हालांकि चोरी करने वाले दोनों कारीगरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। एचटीएम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में रामपुरा मोहल्ला निवासी विनोद शर्मा ने बताया कि 6 मार्च दोपहर 12 बजे दो युवक ताला ठीक करवा लो की आवाज लगा रहे थे। उसने बताया कि उनकी अलमारी का लॉक खराब था तो दोनों कारीगरों को लॉक ठीक करवाने के लिए बुलाया। इसके बाद दोनों कारीगर लॉक ठीक करने लगे। मुझे बार-बार अलमारी के पास से जाने को बोल रहे थे, लेकिन मैं गया नहीं। इसी दौरान एक कारीगर ने लॉक में चाबी फंसा दी। इसके बाद पीने का पानी मांगने के बहाने उसे अंदर भेजा और पीछे से जेवरात चोरी कर लिए। विनोद ने बताया कि चोर घर से पांच सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, तीन जोड़ी टॉपस, दो सेट ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
I was reading some of your posts on this site and I conceive this internet site is
real informative! Keep on putting up.Raise blog range