हिमाचल प्रदेश के शिमला प्रदेश में ऑरेंज और रेड अलर्ट के बीच रविवार रात से सोमवार सुबह तक सामान्य से 357 फीसदी अधिक बादल बरसे। सुंदरनगर में 16 और शिमला में चार साल बाद 12 घंटों में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई। धर्मशाला और कांगड़ा में लगातार दूसरे साल अगस्त में बादल झमाझम बरसे हैं।रविवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक प्रदेश में 50.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। इस अवधि में 11 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। लाहौल-स्पीति और ऊना जिला को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से अधिक बादल बरसे। लाहौल-स्पीति में सामान्य से 36 और ऊना में 80 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई।बिलासपुर में सामान्य से 496, चंबा में 156, हमीरपुर में 795, कांगड़ा में 582, किन्नौर में 83, कुल्लू में 262, मंडी में 569, शिमला में 690, सिरमौर में 136 और सोलन में 311 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई। सुंदरनगर में रविवार रात को 168.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। इससे पहले वर्ष 2007 के दौरान अगस्त में 12 घंटों के दौरान यहां 193 मिलीमीटर बारिश हुई थी। शिमला में रविवार रात 125.8 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे पहले वर्ष 2019 में शिमला में 153 मिलीमीटर बारिश हुई थी। उधर, कांगड़ा में बीते वर्ष एक दिन में 346 और धर्मशाला में 333 मिलीमीटर बारिश हुई थी।