कानपुर हो या काही ओर बीमारियो का तो मौसम आ ही गया हे इन दिनों मौसम चेंज होते ही बीमारिया पैर पसारना शुरू कर देती हे तरह तरह की बीमारिया जनम लेती हे मौसम के रुख में गर्माहट आते ही हरपीज जोरेस्टर और चिकन पॉक्स संक्रमण बढ़ गया है। हरपीज के पांच और चिकन पॉक्स के सात रोगी शनिवार को हैलट की ओपीडी में आए।त्वचा रोग विभाग की ओपीडी में शनिवार को साढ़े तीन सौ रोगी आए। इसमें आधे रोगी फंगल संक्रमण थे। रोगियों ने हाथ-पैरों और सिर में फंगल संक्रमण की शिकायत बताई। त्वचा पर हल्के दाने और अल्सर हो रहे हैं। रोगियों को सलाह दी गई है कि रसायन वाले रंगों से दूर रहें। इससे संक्रमण और बढ़ सकता है। हरपीज जोरेस्टर के रोगियों को पीठ पर संक्रमण है। इससे छालों की श्रंखला बन गई।कानपुर के डॉक्टर का कहना हे की साफ सफाई का खास ध्यान रखना हे