26 Jul 2024 – ये घटना उत्तर प्रदेश के जिले की है, राजपुर गांव जो की जिला इटावा में आता है, वहां पर मार्क सीट लेने गई किशोरी से प्रधानाध्यापक ने की छेड़छाड़ और इस घटना के 10 दिन बाद लड़की की माँ की गुहार पर न्यायप्रिय एसएसपी के आदेश पर हुई FIR दर्ज, सोचिये
किशोरी की माँ ने कई अन्य लोगो पर भी आरोप लगाए जैसे की :
ग्रामीणों को प्रलोभन देकर अधिकारियों को भ्रमित करने के जुगत में लगा राजपुर प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक : किशोरी की मां
प्रधानाध्यापक पर ग्रामीणों को लालच देकर अपने पक्ष की बात कहलवाने और दबाव बनाने का लगाया पीड़ित की मां ने लगाया आरोप
पिता को है FIR दर्ज होने के बाद भी न्याय न मिलने का शक,परंतु एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा पर है पूरा भरोसा
भरी बरसात के चलते झोपड़ी में रह रहे परिवार के मुखिया का दर्द झोपड़ी में टपकते पानी के बीच कहीं सिमट न जाए जिसका पीड़ित पिता को डर है
एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा के न्यायप्रिय कार्यशैली और स्वभाव पर गरीब पिता को है पूरा है विश्वास
न्याय जरूर होगा, लेकिन कौन दोषी है और कौन निर्दोष ये तो जाँच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन आज कल नैतिक पतन सभी का हो ही रहा है