झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार को बिरसा कृषि अनुसंधान केंद्र, गौरियाकरमा के 57 वर्षीय वैज्ञानिक की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि वैज्ञानिक श्याम बहादुर सिंह अपनी कार से गिरीदिश जा रहे थे, जो नेशनल हाईवे-33 पर दाऊजीनगर के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार एक पुल से नीचे गिर गई।जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा कि श्याम बहादुर सिंह ने कार पर नियंत्रण खो दिया और मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद वह पुल से नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पदमा थाना प्रभारी एसबी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि कार की टक्कर के कारण मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी एक महिला भी सड़क पर गिर गई, जिससे उसे चोटें आईं। उन्होंने बताया कि सिंह और घायल महिला दोनों को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने वैज्ञानिक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे