हरियाणा के कैथल मे कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से लेकर अब तक चार प्रदेश प्रभारी बदले जा चुके हैं। रणदीप सुरजेवाला पांचवें प्रभारी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक इससे पहले मोहन प्रकाश, दीपक बावरिया, मुकुल वासनिक और फिर जेपी अग्रवाल प्रदेश प्रभारी रह चुके हैं।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का कांग्रेस हाईकमान में और कद बढ़ गया है। अब सुरजेवाला को मध्यप्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नियुक्ति पत्र जारी किया है। इससे पहले मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल थे, जिन्हें पद मुक्त कर कर दिया है।गौर हो कि कुछ दिन पहले ही सुरजेवाला को मध्य प्रदेश चुनाव के सीनियर ऑब्जर्वर भी बनाया गया था। अहम बात ये है कि वह कर्नाटक के प्रभारी भी रहेंगे। हाल ही में ‘राक्षस’ वाले बयान को लेकर सुरजेवाला चर्चा में आए थे। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष से इस मामले में माफी मांगने की मांग की थी। बता दें कि कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से लेकर अब तक चार प्रदेश प्रभारी बदले जा चुके हैं। रणदीप सुरजेवाला पांचवें प्रभारी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक इससे पहले मोहन प्रकाश, दीपक बावरिया, मुकुल वासनिक और फिर जेपी अग्रवाल प्रदेश प्रभारी रह चुके हैं।पहली बार हरियाणा से किसी नेता को इतनी अहम जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं। रणदीप सुरजेवाला हर बार दी गई जिम्मेदारी पर खरे भी उतरे हैं। फिलहाल वह राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं। कर्नाटक चुनाव में उन्हें 2020 में कर्नाटक का प्रभारी महासचिव भी नियुक्त किया गया। जहां उन्होंने बड़े ही सूझबूझ व कुशल राजनीति से कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत से सत्ता में लाने की जिम्मेदारी निभाई।रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सबसे विश्वास पात्रों में से एक हैं। वह सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार व कांग्रेस कार्यसमिति के मूलभूत सदस्य, कांग्रेस पार्टी में कोर कमेटी सदस्य सहित राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। सुरजेवाला ने कांग्रेस हाईकमान की हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।