हरियाणा के नूंह मे गृहमंत्री अनिल विज नूंह मामले में इनपुट न होने की बात कह चुके हैं। वहीं सीआईडी इंस्पेक्टर ने कहा था कि समय पर जानकारी भेज दी थी। नूंह हिंसा मामले में अपडेट पूछने पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने साफ शब्दों में कहा है कि इस मामले में जो भी पूछना है मुख्यमंत्री से पूछिए, उनके पास जो जानकारी थी, वे बता चुके हैं। विदित रहे कि विज सीआईडी के इनपुट को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। विज का कहना है कि एक तो उनको हिंसा के तीन घंटे बाद जानकारी दी गई। दूसरा घटना से पहले उन्हें कोई इनपुट नहीं था। पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि नूंह हिंसा से संबंधित तमाम जानकारी मुख्यमंत्री के पास हैं। उधर, दूसरे कार्यकाल में भाजपा सरकार बनने के समय भी सीआईडी को गृह मंत्रालय के अधीन रखने को लेकर विवाद सामने आया था। बाद में सीआईडी को मुख्यमंत्री के अधीन ही रखा गया था। एक बार फिर सीआईडी को लेकर खींचतान सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी के बयान पर विज ने कहा कि हिंदुस्तान की प्रजातंत्र प्रणाली उच्चतम शिखर पर है। सभी को पता है कि प्रधानमंत्री ने एक भी प्रदेश की सरकार को भंग नहीं किया। उन्होंने ओवैसी के पाक के साथ क्रिकेट मैच पर दिए बयान पर कहा कि ओवैसी नफरत फैलाने की फैक्ट्री बन गया है।