हरियाणा के फतेहाबाद शहर की पुरानी अनाजमंडी में राज्यस्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में 10 हजार लोगों के लिए भोजन बनेगा। लोगों के बीच बैठकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल लंगर चखेंगे। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 12 डीएसपी और एक हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 110 खुफिया विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं जो कि संदिग्ध पर निगरानी रखेंगे।पंचनंद स्मारक ट्रस्ट की तरफ से राज्यस्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में पंचनंद स्मारक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज, प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक सुभाष सुधा, सांसद संजय भाटिया, सुनीता दुग्गल, विधायक घनश्याम अरोड़ा, सीमा त्रिखा, प्रमोद विज, कृष्ण मिढ़ा, विनोद भ्याणा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, विधायक दुड़ाराम, लक्ष्मण नापा भी भाग लेंगे।ट्रस्ट की तरफ से 10 हजार लोगों के लिए खाना तैयार करवाया जा रहा है। इसके लिए 150 हलवाई लगाए गए हैं। 100 वेटर लोगों को खाना खिलाएंगे। इसके लिए मंडी में ही दूसरे शेड में व्यवस्था की गई है। पंचनंद की तरफ से खाने में देसी घी का हलवा, कड़ी पकौड़ा, खट्टा-मीठा पेठा, मटर पनीर, चने की दाल, घीया की सब्जी, जीरा चावल, रोटी, सलाद का मेन्यू रखा गया है। जग्गा कैटर्स के हलवाई चिरंजीलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के लिए घीया, करेला, मूंगदाल, सलाद, रायता और तंदूरी और मिस्सी रोटी का मेन्यू रखा गया है।मुख्यमंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट है। सुरक्षा को लेकर फतेहाबाद में 12 नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए 12 डीएसपी, एक हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी और 24 निरीक्षक भी लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने परेड स्थल व पुरानी अनाज मंडी स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एडीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, वीआईपी एंट्री, आम जनता व कर्मियों के लिए व्यवस्था के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने पार्किंग और हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री के रात्रि ठहराव के लिए भूना रोड स्थित रेस्ट हाउस पर भी सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली।पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से समारोह स्थलों के आसपास वाटर कैनन, वज्र वाहन, दंगा निरोधक टीम व आंसू गैस दस्ते को भी तैनात किया गया है। समारोह में पहुंचने वाले हर व्यक्ति की तलाशी के बाद ही उसे अंदर जाने दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर अगर किसी असामाजिक तत्व ने कोई उपद्रव करने या व्यवधान डालने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुरानी अनाज मंडी में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर थानेसर के विधायक एवं पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष सुधा रविवार को फतेहाबाद पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस अवसर पर स्टेज, मीडिया गैलरी, वीआईपी गैलरी, बेरिगेटिंग, महिलाओं व पुरुषों के लिए बनाए गए अलग-अलग सेक्टर का निरीक्षण किया।सोमवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल शाम को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतभूषण मिढ़ा के प्रतिष्ठान आर्यभट्ट स्कूल में जलपान समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद रात को विधायक दुड़ाराम आवास पर डिनर होगा। इसके अलावा अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम की सूची जारी नहीं हुई है।चिरायु योजना के तहत अब तीन लाख आय वाले परिवारों के भी आयुष्मान कार्ड बन सकेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार को डीपीआरसी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत पोर्टल के विस्तार का लोकार्पण करेंगे। इस योजना के तहत परिवार के लोग 1500 रुपये देकर आयुष्मान योजना का लाभ उठा सकेंगे।