हरियाणा के चंडीगढ़ बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा व रणनीति तैयार होगी। स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए भाजपा प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में तिरंगा यात्रा निकालेगी। इसके सफल आयोजन का जिम्मा युवा मोर्चा को दिया गया है। मिशन 2024 को फतह करने में जुटी भाजपा अपनी तैयरियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी की ओर से बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को हिसार में एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बैठक में सभी 311 मंडल अध्यक्ष और 22 जिलों के अध्यक्षों को बुलाया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ मुख्य रूप से शामिल होंगी। पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस बैठक में आगामी महीनों में चलने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व रणनीति को फाइनल किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए भाजपा प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में तिरंगा यात्रा निकालेगी। इसके सफल आयोजन का जिम्मा युवा मोर्चा को दिया गया है। इसके अलावा सांसदों के मिलन समारोह कार्यक्रमों की भी समीक्षा होगी। हर सांसद को अपने लोकसभा क्षेत्र के एक हजार प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात करनी है।इसके अलावा बैठक में पन्ना सम्मेलनों पर भी चर्चा होगी। पार्टी ने 31 अगस्त तक सभी विधानसभाओं में पन्ना सम्मेलनों का लक्ष्य रखा है। 23 जुलाई को 6 पन्ना प्रमुख सम्मेलनों का आयोजन होगा। सोनीपत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांपला और महेंद्रगढ़ में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, हथीन, होड़ल और पटौदी में प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ मौजूद रहेंगे। पार्टी ने बताया कि इस बैठक के जरिये यह भी लोगों को बताया जाएगा कि अब उन्हें पब्लिक से दूर नहीं रहना। हर किसी से कनेक्ट बनाकर रखना है। भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन पूरे होने के बाद प्रदेश में पार्टी की पांच लाख सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी हो जाएगी, जिनसें पार्टी सीधे तौर पर कनेक्ट होगी।