उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बिलग्राम रोड पर छोहे पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में सेवानिवृत्त फौजी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद मृतक के परिजनों को जानकारी दी। कोतवाली शहर के मोहल्ला आजादनगर निवासी रामकुमार (58) पुत्र चंदर कुछ साल पहले आर्मी से सेवानिवृत्त हुए थे। परिजनों के मुताबिक रविवार की सुबह रामकुमार खेत देखने के लिए सुरसा थाना के बहादुरपुर गांव गए थे। वहीं से वापस घर लौट रहे थे। इसी समय कोतवाली शहर के छोहे पुलिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायल अवस्था में रामकुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रामकुमार के दो पुत्री और एक पुत्र है। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि परिजनों से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी पुलिस मामले की जांच कर रही है।