उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले मे गांव क्योटी ख्वाजगीपुर निवासी उपनिरीक्षक राम कृष्ण वर्मा और उनके भाई दीवान महेंद्र प्रताप सिंह के घर चोर शनिवार की रात मेन गेट का ताला तोड़कर छत पर चढ़ गए। यहां से जीने के रास्ते से घर के अंदर आए चोरों ने दोनों भाइयों के कमरों के कुंडे तोड़ दिए। कमरे के अंदर रखी लोहे की अलमारी को तोड़कर लगभग 22 तोले सोने के जेवरात व आधा किलो चांदी के जेवरात सहित एक लाख रुपये नगद पार कर दिए। राम कृष्ण वर्मा ने बताया कि उसके पापा व मम्मी के कमरे को बाहर से चोरों ने बंद कर दिया था। पड़ोसी को फोन कर कमरे का बेलन खुलवाया, इसके बाद बाहर निकल कर देखा तब कमरों के ताले टूटे देख चोरी होने की जानकारी हुई। कमरों में बिखरा मिला। वहीं जेवरात के डिब्बे खाली मिले। गांव के दो सौ मीटर दूर कुटी के पास ब्रीफकेस ,जेवरात के खाली डिब्बे मिले। राम कृष्ण वर्मा बाराबंकी में उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। वहीं उनके भाई महेंद्र प्रताप सिंह फाफामऊ प्रयागराज में दीवान के पद पर तैनात हैं। चोर हजारों रुपये का सामान पार कर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।