उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पंचायतीराज विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही, पर्यवेक्षण और लक्ष्य पूर्ति न करने पर पांच सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने कार्रवाई शुरू करते हुए दो दिन में शत-प्रतिशत प्रगति, उत्तर न देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता में से एक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, में शौचालय सत्यापन, पंचायत भवन का निर्माण व अन्य विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों में समय से लक्ष्य पूर्ति के निर्देश के बाद भी लापरवाही बरती जा रही है। बताया कि विकास खंड पिहानी में 10649 शौचालय के सत्यापन के सापेक्ष अब तक 1069, अहिरोरी में 9425 शौचालय के सापेक्ष दो व पंचायत भवन निर्माण में देरी, मल्लावां में 855 के सापेक्ष शून्य, हरियावां में 1930 के सापेक्ष 202 और भरखनी में 8850 के सापेक्ष 135 का सत्यापन किया गया है। बताया कि लापरवाही के संबंध में भरखनी के सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय, हरियावां के सहायक विकास अधिकारी रामनरेश, मल्लावां के प्रभारी सहायक विकास अधिकारी नीरज कुमार, अहिरोरी के सहायक विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, पिहानी के प्रभारी सहायक विकास अधिकारी तेजराम को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। दो दिन में उत्तर न आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे