उत्तर प्रदेश के हरदोई। वैसे तो मौसम का बदला है और गर्मी से कुछ राहत है, लेकिन गर्मियों में नियमित विद्युत और जलापूर्ति सुनिश्चित कराने और इसमें आने वाले समस्या व उनके निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सीडीओ ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने बताया कि पंचायतीराज विभाग के स्वच्छ भारत मिशन के डीपीसी हिमांशु मिश्रा को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर-752584888 है। इसी के साथ जल निगम के अवर अभियंता सौरभ सिंह मोबाइल नंबर-8081879174, नलकूप विभाग के अवर अभियंता संदीप कुमार शुक्ला मोबाइल नंबर-9453994738 व अभिषेक त्रिपाठी मोबाइल नंबर-8953969775 जारी किया गया है।ऐसे ही शारदा नहर विभाग के मुंशी रामसागर मोबाइल नंबर-6387637781 व मुंशी उदयेंद्र मोबाइल नंबर-7232959857 , विद्युत विभाग के अवर अभियंता दिनेश यादव मोबाइल नंबर-9415901218 पर शिकायत दर्ज होगी।