उत्तर प्रदेश के हरदोई मे हरियावां। सोमवार की शाम 6 बजे बिजली के खंभे के पास उठी चिंगारी के कारण छप्पर में आग लग गई। इसके बाद आग की चपेट में नकदी समेत गृहस्थी का सामान जल गया।थाना इलाके के गोड़ाखेड़ा निवासी लड़ेती पत्नी स्व. सीताराम का मकान बना हुआ। सोमवार को शाम को मवेशी को चराने ले गई थी। घर पर कोई नहीं था। इसी दौरान मकान के पास लगे खम्भे से चिंगारी उठी जो छप्पर में लग गई। जिसके बाद तेज लपेट उठानी लगी। गृहस्थी का सामान, गेहूं, अरहर, रजाई गद्दे, कपड़े, भूसा ,अलमारी में रखे 10 हजार रुपये, गांव के लोगो ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। पीड़िता लड़ेती ने बताया कि बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से आग लगी है। इस कारण लगभग 40 हजार का नुकसान हुआ है। लेखपाल आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे