उत्तर प्रदेश के हरदोई मे सांडी। नीलम नदी पार कर रहा सीमेंट, ईंट और सरियों से लदा ट्रैक्टर बालू में फंस कर पलट गया। उसके चालक की ट्रैक्टर के नीचे दब कर मौत हो गई।बाजार से एक ट्रैक्टर सीमेंट, ईंटें और सरिया लाद कर नीलम नदी पार करते हुए रजानीखेड़ा जा रहा था। इसी बीच ट्रैक्टर नदी की बालू में फंसकर वहीं पर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से उसका चालक उसी के नीचे दब गया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए ट्रैक्टर चालक की पहचान हरपालपुर थाने के पांडेय पुरवा निवासी 50 वर्षीय देवू के रूप में की गई है। देवू के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटे हैं। कोतवाल हाकिम सिंह ने बताया है कि देवू के घर वालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे