उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पाली। कलश यात्रा में शामिल होने के दौरान गर्रा नदी में डूबे दोनों युवकों का शव दूसरे दिन शुक्रवार को करीब 20 घंटे के बाद घटनास्थल से सौ मीटर दूर गहरे पानी से गोताखोरों ने निकाल लिए। शव मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।थाना क्षेत्र के कछेलिया गांव निवासी रामचन्द्र के घर भागवत कथा का आयोजन होना था। उसी को लेकर गुरुवार की दोपहर तीन बजे निकाली गई कलश यात्रा में शामिल होकर गांव के ही गुरुबक्स, सोहन, शिवम व विश्वास भी जल लेने बैजूपुर गांव आए थे। जल लेने के दौरान चारों गहरे पानी में जाने से डूबने लगे थे।मौके पर मौजूद किसान ने गुरुबक्स व सोहन को सकुशल बाहर निकाल लिया था, जबकि शिवम(17) व विश्वास (20) डूब गए थे। शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब 20 घंटे के बाद घटनास्थल से दस मीटर की दूरी पर गोताखोरों ने पहले शिवम के शव को बरामद किया। फिर कुछ ही अंतराल के बाद 100 मीटर की दूरी से विश्वास के शव को भी बरामद कर लिया गया। दोनों शवों को बाहर निकाला गया। शवों को देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे