उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सुरसा थाना क्षेत्र में महुंरा कला तिराहे के पास तीन मजदूर ईंट-भट्ठे से काम करके लौट रहे थे, तभी बाइक गड्ढे में जा गिरी। एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।रात सुरसा थाने के बरगदिया मजरा घोसार निवासी दीपू (20) पुत्र राजेश लोन्हारा के ईंट-भट्ठे से मजदूरी कर गुरुवार की रात बाइक से लौट रहा था। उसके साथ उसके दो साथी भी थे। महुंरा कला तिराहे पर पहुंचते ही बाइक अचानक बेकाबू हो कर गड्ढे में जा गिरी। दीपू और उसके दोनों साथी घायल हो गए। दीपू की मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों ने सभी को गड्ढे से बाहर निकाला। दीपू की सांसें थम चुकी थीं और उसके साथियों की सांसें चल रही थीं। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। दीपू की सबसे बड़ी बहन है, उससे छोटा भाई और दीपू से छोटे दो भाई और हैं। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे र प्रदेश के हरदोई जिले में सुरसा थाना क्षेत्र में महुंरा कला तिराहे के पास तीन मजदूर ईंट-भट्ठे से काम करके लौट रहे थे, तभी बाइक गड्ढे में जा गिरी। एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।रात सुरसा थाने के बरगदिया मजरा घोसार निवासी दीपू (20) पुत्र राजेश लोन्हारा के ईंट-भट्ठे से मजदूरी कर गुरुवार की रात बाइक से लौट रहा था। उसके साथ उसके दो साथी भी थे। महुंरा कला तिराहे पर पहुंचते ही बाइक अचानक बेकाबू हो कर गड्ढे में जा गिरी। दीपू और उसके दोनों साथी घायल हो गए। दीपू की मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों ने सभी को गड्ढे से बाहर निकाला। दीपू की सांसें थम चुकी थीं और उसके साथियों की सांसें चल रही थीं। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। दीपू की सबसे बड़ी बहन है, उससे छोटा भाई और दीपू से छोटे दो भाई और हैं। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे