उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले मे एक खौफनाक मर्डर को अंजाम दिया गया दिन दहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र से दहशत का माहौल हे हरदोई जिले के टोडरपुर ब्लॉक मुख्यालय से लौट रहे बाइक सवार अधिवक्ता और प्रधान के भतीजे व एक अन्य को बोलेरो सवार दबंगों ने रोक कर बांके से हमला किया और पेंचकस से ताबड़तोड़ कई वार किए। इसके बाद में बोलेरो से कुचल कर उन्हें खाई में फेंक दिया गया। दो युवकों की मौत हो गई। वहीं तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मझिला थाना के पारा गांव निवासी अधिवक्ता अमित शुक्ला (28) बुधवार को प्रधान नंदलाल कुशवाहा के भतीजे रमाकांत कुशवाहा (32) और उसी गांव के संतोष (30) के साथ सरकारी काम के सिलसिले में टोंडरपुर ब्लाक मुख्यालय गए हुए थे।दोपहर को तीनों लोग बाइक से वापस लौट रहे थे सामने से आ रही बोलेरो सवार दबंगों ने उन्हें रोक लिया तीनों पर पेंचकस से कई वार किए गए। उसके बाद बोलेरो से कुचलते हुए उन्हें खाईं में फेंक दिया। इसमें अधिवक्ता अमित शुक्ला और प्रधान के भतीजे रमाकांत कुशवाहा की मौत हो गई। जबकि संतोष कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया।थानाध्यक्ष धर्मदास सिद्धार्थ ने बताया कि अमित शुक्ला की चुनावी रंजिश चल रही थी। इस के चलते वारदात को अंजाम दिया गया इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हे प्रदेश मे वारदाते बढ़ती जा रही हे आदमी बेखौफ हो गया पुलिस छानबीन मे लगी हे पुलिस मर्डर की तफतीश कर रही हे