उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बसपा से चुनाव लड़ने वाले पवन रस्तोगी के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक पवन रस्तोगी के खिलाफ विभिन्न मामलों में आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की कार्रवाई नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बसपा में जाने से पहले पवन रस्तोगी बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद आदि संगठनों से जुड़े रहे। वे बसपा में जाने से पहले भाजपा में थे। नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद पर बसपा से चुनाव लड़ने पर उन्हें 3194 वोट मिले थे। चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिस की तरफ से उनके खिलाफ की गई गुंडा एक्ट की कार्रवाई की क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर के मोहल्ला चौक निवासी बसपा नेता पवन रस्तोगी के खिलाफ पूर्व से विभिन्न धाराओं के आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसी आधार पर कार्रवाई की गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही हे