उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पचदेवरा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला। पाली-कांट रोड धर्मपुर गांव के पास में ही एक बाइक भी पड़ी थी। ग्रामीणों की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने छानबीन की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस ने घटनास्थल से उसके पास से बरामद हुए आधारकार्ड से युवक की शिनाख्त अवनीश कुमार (33) पुत्र खुशीराम के रूप में की। वह सरैंया आबाद कोतवाली शाहजहांपुर का रहने वाला है। बताया गया है कि अवनीश शाहजहांपुर के अल्हागंज के इमिलिया में ससुराल थी।वह ससुराल गया था। बुधवार की देर रात को जब अवनीश ससुराल से अपने घर लौट रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाल गंगाप्रसाद यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।डेढ़ घंटे बाद पहुंची थी इलाकाई पुलिस पाली-कांट रोड पर धर्मपुर के पास सड़क के किनारे शव पड़ा होने की सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद इलाकाई पुलिस वहां पहुंची। हालांकि उससे पहले यूपी-112 की पीआरवी टीम उससे पहले ही वहां पहुंच चुकी थी। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे