उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले मे एक ट्रैक्टर चालक ने ट्रेन के आगे कूदकर जन दे दी एक ट्रैक्टर चालक ने बांदा-कानपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। निवासी शिवप्रसाद पाल (30) स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंडौरा गांव में अपने मौसिया रामबाबू पाल के पास रहकर उनके भतीजे आलोक पाल का ट्रैक्टर चलाता था।आसपास मौजूद लोगों ने ट्रेन से गिरने की बात बताई है। जबकि मृतक के पास से कोई टिकट बरामद नहीं हुआ है। आलोक पाल ने बताया कि मृतक की पत्नी काफी समय से दिल्ली में रह रहे अपने पिता के पास चली गई थी। म्रतक के दो बच्चे हे जो अपने दादा दादी के पास रहते हे शिवप्रसाद ट्रेन से गिरा या आत्महत्या की हे इसकी तलाश जारी हे पुलिश छानबीन कर रही हे