उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में ललपुरा थाना क्षेत्र के दो किशोर नदी में नहाते समय डूब गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू में जुट गई। ललपुरा थाना क्षेत्र के बजेहटा गांव निवासी रचित सिंह (16) पुत्र जयपाल अपने साथी अमर प्रताप सिंह (15) पुत्र घनश्याम सिंह के साथ बेतवा नदीं में नहाते समय डूब गए। आस-पास के लोगों ने किशोरों को डूबता देख परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों की तलाश में शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे