उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले मे विवाहिता ने कमरे में फंदा लगा कर जान दे दी पति और बच्चों की जब नींद खुली तो दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खुला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो महिला फंदे से लटकी मिली। शव देख परिजनों के होश उड़ गए। मृतका का पति रामबाबू पल्लेदारी कर परिवार चलाता है। मृतका की शादी लगभग दस साल पहले हुई थी और वह अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों को रोता बिलखता छोड़ गई है। थाना अध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मराठीपुरा स्थित कांशीराम कॉलोनी में रामबाबू अपने परिवार के साथ रहता है। बुधवार रात को उसकी पत्नी बसंती (28) ने सूने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस जांच मे जुटी हे