उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है।मिली जानकारी के अनुसार, सिसोलर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है। इसमें दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो युवक गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिजा अस्पताल रेफर कर दिया गया है।थाना के भैंसमरी गांव में शुक्रवार की दोपहर दो बाइको की सामने से भिड़ंत में बड़ा लेवा गांव निवासी ठाकुर दीन (35) पुत्र इंद्रजीत की मौत हो गई। वहीं, बांदा जिले के मरौली गांव निवासी कुलदीप (18 ) पुत्र वरदानी और रोहित (18) पुत्र बच्चा लाल गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे