उत्तर प्रदेश के हमीरपुर राठ। मां की शिकायत पर पुलिस युवक को कोतवाली ले आई। यहां लाॅकअप में युवक की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी रूप सिंह (22) बताया मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। बताया मां भाना उनसे झगड़ा करती है व खुद पुलिस में शिकायत कर देती है। बताया हर बार पुलिस मां की झूठी शिकायत पर उसे पकड़ कर कोतवाली ले जाती है। रविवार को भाना ने रूपसिंह द्वारा गालीगलौज की शिकायत यूपी 112 पुलिस से की। पुलिस युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। युवक ने बताया मां के उत्पीड़न से तंग आकर उन्होंने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। लाकअप में हालत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। दरोगा व सिपाही युवक को बाइक से सीएचसी ले गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया युवक को जिला अस्पताल रेफर किया है। वहीं कोतवाल भरत कुमार ने कहा महिला की शिकायत पर यूपी 112 पुलिस युवक को कोतवाली लाई थी। कुछ ही देर में हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया। कहा युवक ने लॉकअप में कोई जहर नहीं खाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
I’m extremely impressed with your writing talents as well as with the format to your weblog. Is that this a paid subject matter or did you customize it your self? Either way keep up the excellent quality writing, it’s rare to peer a great blog like this one nowadays!