उत्तर प्रदेश के हमीरपुर मे माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या में शामिल सनी सिंह के परिजनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके घर की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है। 26 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सनी की बहन सरिता सिंह को उसकी ससुराल पत्योरा से मायके कुरारा बुला लिया है।हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह कस्बा के वार्ड नंबर 11 रामलीला मैदान का निवासी है। घटना के बाद से सीओ सदर राजेश कमल के नेतृत्व में 26 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई है। यह टीम 24 घंटे घर में मौजूद परिजनों की सुरक्षा करेगी। हत्यारोपी का भाई पिंटू सिंह भी डरा हुआ है।हत्यारोपी के परिवारजनों की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे