उत्तर प्रदेश के हमीरपुर। माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद चर्चा में आया कुरारा थानाक्षेत्र के कस्बा निवासी सनी सिंह आदतन अपराधी रहा है। हमीरपुर के शालू गैंग का सक्रिय गुर्गा रहा है। मिश्रीपुर तिराहे पर उनकी बाइक फिसल कर गिर गई। चालक समेत तीन को पकड़ लिया गया जबकि चौथा फरार हो गया। तीनों बदमाशों ने अपना नाम शालू, शिवम उर्फ आइटम व पुराने सिंह उर्फ सनी बताया। इनसे तमंचा, कारतूस सहित लूट का माल बरामद किया था।इस मामले में कोर्ट में दो साल से सनी सिंह हाजिर नहीं हुआ है। कोर्ट ने चार अक्तूबर 2021 को वारंट जारी किया था। वहीं अब उसको कोर्ट में हाजिर करने के लिए तलबी कार्यवाही की जा रही है।एसडीएम व सीओ ने लिया जायजा लिया कुरारा स्थित सनी के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। कड़ी सुरक्षा के बीच सनी सिंह के भाई पिंटू सिंह और उनके बच्चे घर में कैद हैं, जो बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।