उत्तर प्रदेश के हमीरपुर सुंदर लाल शिवहरे डिग्री कालेज मकरांव में पढ़ने वाले बीए प्रथम वर्ष के छात्र महेंद्र ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि कालेज में इंटरनल प्रैक्टिकल हो रहे हैं। इसी के चलते वह शुक्रवार को कॉलेज गया था। जहां चपरासी से उसका विवाद हो गया और इसी बात से नाराज चपरासी व कालेज स्टाफ के दो तीन अध्यापकों ने मिलकर बंदूक तानकर उसके साथ मारपीट कर चोटहिल कर दिया। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी सहित अन्य दर्जनों छात्र कालेज पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।डिग्री कॉलेज के प्राचार्य महेश कुमार ने बताया कि बताया कि शुक्रवार को इंटरनल प्रैक्टिकल चल रहा था जिसमें छात्र-छात्राओं को हस्ताक्षर के लिए बुलाया गया था। जिसमें उक्त छात्र भी कालेज आया था। फाइल में हस्ताक्षर करने को लेकर वह अपने संबंधित शिक्षक से भिड़ गया। दोनों के बीच बहस होने लगी। इसी बीच छात्र ने अपने शिक्षक का गिरेबान पकड़ लिया। जिससे दोनों में मारपीट हुई है। मारपीट में घायल शिक्षक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे