उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर। बुआ के लड़के की शादी में गए छात्र की बाइक नहर की पुलिया से टकराने के बाद नहर में गिर गई। हादसे में युवक की मौत हो गई व उसका फुफेरा भाई घायल हो गया। घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से परिवार में कोहराम मचा है।थानाक्षेत्र के कस्बा इमिलिया थोक निवासी रमेश सोनकर की बहन घाटमपुर थानाक्षेत्र के दुबई गांव में भी ब्याही है। इसके बेटे संजय सोनकर की शादी चार मई को थी। शादी में शामिल होने रमेश सोनकर का पुत्र दीपक सोनकर (19) भी गया था। पांच मई को बरात वापस आने के बाद शाम को दीपक अपने फुफेरे भाई रमन सोनकर के साथ बाइक से घाटमपुर एटीएम से रुपये निकालने आए थे। वापस जाते समय इनकी तेज रफ्तार बाइक घुघवा नहर के पुल से टकरा गई। घटना में दोनों नहर में जाकर गिर गए और रात भर नहर में ही पड़े रहे। वहीं रात में घर न पहुंचने पर परिजन रात भर इनको तलाशते रहे, लेकिन सुराग नहीं मिला। सुबह लोगों ने दो युवकों को नहर पर पड़े देखा और परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में दीपक को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे की हालत में सुधार है। मृतक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से मां मंजू, पिता रमेश, बहन आरती बदहवास हैं। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे