उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष और एक पार्षद के बीच पिछले एक साल से चल रही जुबानी जंग अब पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के दरबार में पहुंच गई है। शुक्रवार को वार्ड नंबर आठ से पार्षद विनय कुमार ने अपने कुछ समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय हमीरपुर पहुंचकर नप अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास के खिलाफ लिखित में शिकायत दी।विनय कुमार का आरोप है कि नप अध्यक्ष लंबे समय से नगर परिषद की बैठकों, शहर में चलते-फिरते और सोशल मीडिया में उनके खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणियां करते रहते हैं। गत दिवस भी नगर परिषद अध्यक्ष ने उसे और उसके परिवार को धमकाया है। बीच सड़क में झगड़े के कारण मान-सम्मान को भी ठेस पहुंच रही है। चूंकि वह चुने हुए पार्षद हैं। अक्तूबर 2022 में नप अध्यक्ष ने विनय कुमार के एक रिश्तेदार को गालियां दी थीं, इसके चलते बाद में अध्यक्ष ने लिखित में माफी मांगी थी। लेकिन वर्तमान में मनोज कुमार मिन्हास ने फिर से गाली गलौज करना, अभद्र भाषा का प्रयोग करना और धमकाना शुरू कर दिया है। नप अध्यक्ष कहते हैं कि जाली वोटों की मदद से मैं चुनाव जीता हूं। इसलिए पुलिस भारतीय दंड संहिता की धाराओं और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करे।उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच करेगी।, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने कहा कि वह तो नप के पार्षद विनय कुमार से बात तक नहीं करते। और कभी रास्ते में अगर मिल भी जाएं तो उनकी तरफ नहीं देखते हैं। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे
Very interesting points you have mentioned, regards for putting up.Blog monetyze