मृतक कांशीराम कॉलोनी हमीरपुर का निवासी है तथा पास के ही होटल में वेटर का काम करता था। युवक अत्यधिक नशे का आदी था जालौन के कठपुरा, कदौरा व हाल मुकाम शहर स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी उपेन्द्र (30) पुत्र अर्जुन सिंह शहर स्थित एक होटल में वेटर का काम करता था। कोतवाल दुर्ग विजय सिंह का कहना है कि युवक का शव बरामद हुआ है। शहर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पास मिला है