हमीरपुर कानपुर–सागर हाईवे पर कार और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया उजनेड़ी गांव निवासी रामसनेही (55) पुत्र रामदास, अपनी बेटी के ससुराल में आयोजित शादी समारोह से गांव के ही विपिन (27) पुत्र बबलू, राम बहादुर (45) पुत्र अलबरिया के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। हाईवे पर कानपुर की ओर जा रही कार और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी दो लोगो की मोके पर मौत हो गयी घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई घायलों अस्पताल पहुचाया जहा डाक्टरों ने विपिन और रामसनेही को मृत घोषित कर दिया। कार सवार भाग जाने मे सफल , ऐसी घटनाएं समाज के एक वर्ग की संवेदनहीनता को दर्शाता है।