हरियाणा के गुरुग्राम में फर्जी दस्तावेज लगाकर एक युवक ने बजाज फाइनेंस कंपनी से 74 हजार रुपये लोन लेकर आईफोन खरीद लिया। लोन की किस्त जब पीड़ित युवक के खाते से कटी तो वह जानकारी लेने पहुंचा। इसके बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर डीएलएफ थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फाइनेंस कंपनी के मैनेजर आकाश दीप ने पुलिस को बताया कि तीन मार्च को सुरेंद्र नामक युवक लोन लेने आया। उसने लोन के लिए पैन कार्ड, बैंक डिटेल के साथ सभी दस्तावेज दिए और 74 हजार रुपये का लोन लेकर आईफोन खरीद लिया। इसके बाद 18 अप्रैल को सोनीपत निवासी सुरेंद्र कार्यालय आया और बताया कि उनके खाते से लोन की किस्त कट रही है, जबकि उन्होंने लोन लिया ही नहीं है। मामले की जांच की तो पता चला कि कोई अपने आपको सुरेंद्र बताकर फर्जी दस्तावेज से लोन पर आईफोन ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे