हरियाणा के गुरुग्राम। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई वारदात का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस के बाद अब आप भी विरोध प्रदर्शन में कूद पड़ी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटौदी में प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर विरोध किया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन स्थित शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च निकाला।आम आदमी पार्टी के कैंडर मार्च के दौरान डॉ. सारिका वर्मा ने कहा कि अपने आंसुओं को कैंडल मार्च के रूप में दिखाना जरूरी है । समाजसेवी माइकल सैनी ने कहा महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, धर्मेंद्र खटाना ने कहा सरकार को तुरत प्रभाव से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए ।पटौदी। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के विरोध में पटौदी के कांग्रेसी नेता सुधीर चौधरी के नेतृत्व कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे एवं नगरपरिषद पटौदी मंडी में शिव मन्दिर के निकट पहुंचे जहां कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला फुंका। इस मौके पर कांग्रेसी पटौदी रोड रेलवे स्टेशन से पैदल मार्च निकालते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और मणिपुर की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मणिपुर के मुख्यमंत्री तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर बलविंद्र चौहान,जीतू चौहान,कप्तान सिंह, यशपाल चौहान,अमित यादव, रिंकू,शीशराम, राजेंद्र जांगडा, मीतू, राम किशन सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे