मध्यप्रदेश के गुना जिले में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक की मौत, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। सभी लोग गादेर मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे। टक्कर मारने वाली कार में पुलिस अधिकारी सवार थे।गुना शहर के नजदीक नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर अनियंत्रित कार ने बाइक पर सवार परिवार को कुचल दिया। दुर्घटना में राजू किरार (35) की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी में सामने आया है कि बमौरी ब्लॉक के चक्क चुरेला गांव में रहने वाला किरार परिवार गादेर गुफा के दर्शन करने जा रहे थे। चालक राजू किरार ने हाइवे पर बाइक टर्न की, इसी दौरान सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी।बताया जा रहा है कि कार में पुलिस के एक आला अधिकारी सवार थे। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। घटना मंदिर के नजदीक वाटर पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
Hi there, just became aware of your blog through Google, and found that it’s really informative.
I am going to watch out for brussels. I will appreciate if you
continue this in future. A lot of people will be benefited from your writing.
Cheers!
I like this web site very much, Its a rattling nice spot
to read and obtain info.?