गोरखपुर जिले में बांसगांव थाना क्षेत्र के महिलवार गांव में बुधवार रात संपत्ति के लालच में पत्नी ने पति रमेश मौर्या (45) की हंसिया से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रमेश के पिता गुलाब की तहरीर पर आरोपी पत्नी रीता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल हंसिया बरामद कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया। रीता रमेश की दूसरी पत्नी है। पति रमेश पंजाब में रहकर टाइल्स लगाने का काम करते थे। पहली पत्नी गिरजा की मौत हो चुकी है। करीब 14 साल पहले उसने रीता से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से एक बेटा सर्वेश और दो बेटियां सुप्रिया व प्रियांजलि हैं। इसमें सुप्रिया बड़ी है। वहीं, दूसरी पत्नी रीता से एक बेटा समीर है। रीता शौच के बहाने बाहर गई और फिर घर में रखा हंसिया लेकर आई। उसने पति रमेश को बाहर बुलाया और दोनों में एक बार फिर बहस हो गई। पति ऊकड़ू बैठ गया, इसके बाद रीता ने ताबड़तोड़ गर्दन पर हंसिया से तीन वार किया, जिससे रमेश की मौके पर ही मौत हो गई।