अंबाला की कंपनी एचएमएम इंफ्रा लिमिटेड ने दिल्ली की श्रेया इंफ्राकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के साथ तीन करोड़ 58 लाख 72 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली।अंबाला की कंपनी को आरओबी के लिए गार्डर सप्लाई करना था,जिसका उन्होंने अग्रिम भुगतान भी श्रेया इंफ्रा से ले लिया। इसमें थाना पंजोखरा ने धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अंबाला की कंपनी को आरओबी के लिए गार्डर सप्लाई करना था, जिसका उन्होंने अग्रिम भुगतान भी श्रेया इंफ्रा से ले लिया। इसके बाद अंबाला की कंपनी ने बिना पुरानी कंपनी को सूचित किए गार्डर सप्लाई के लिए किसी तीसरी कंपनी से भी काम का आर्डर ले लिया। ऐसे में कंपनी रुपये भी वापस नहीं कर रही थी। इस मामले की डायरेक्टर अरविंद ने एसपी अंबाला को शिकायत की थी। इसके बाद मामले को आर्थिक अपराध शाखा भेजा गया और अब थाना पंजोखरा में इस मामले पर केस दर्ज हो गया है।
दिल्ली निवासी शिकायतकर्ता अरविंद कुमार ने बताया कि अंबाला नारायणगढ़ रोड स्थित एचएमएम इंफ्रा लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश सरकार के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर स्थित चेनल पर एक टू लेन आरओबी बनाने के लिए वीसीआईपीएल एनएच सर्किल पीडब्ल्यूडी विभाग से एक टेंडर लिया था। इसमें धनुषनुमा गार्डर के लिए सप्लाई किए जाने को लेकर अनुबंध था। इस बात को एचएमएम इंफ्रा लिमिटेड ने श्रेया इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (एससीआईपीएल) से छिपा लिया।
साथ ही साथ कंपनी ने इसी कार्य के साथ गार्डर की आपूर्ति के लिए एससीआईपीएल से 30 सितंबर 2021 में वर्क आर्डर ले लिया। इसकी शर्तों के अनुसार ने दो करोड़ 58 लाख 72 हजार रुपये का भुगतान एडवांस के तौर पर कर दिया। इसके बाद एचएमएम इन्फ्रा ने एक करोड़ रुपये और लिये, जोकि वर्क आर्डर के अनुसार भुगतान करने थे। ऐसे एचएमएम इंफ्रा के पास करीब तील करोड़ 58 लाख 72 हजार रुपये पहुंच गए।
समानांतर दूसरी कंपनी से लिया वर्क आर्डर
हैरानी तो तब हुई जब इसी आर्डर के समानांतर एचएमएम इंफ्रा ने एक दूसरी कंपनी विजय कंस्ट्रक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से भी वर्क आर्डर ले लिया। इसकी जानकारी श्रेया इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दी ही नहीं गई। इसके साथ ही कंपनी ने अग्रिम भुगतान के रुपये भी वापस नहीं किए। ऐसे में श्रेया इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अरविंद कुमार की शिकायत पर एचएमएम इन्फ्रा पर 3 करोड़ 58 लाख 72 हजार की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें थाना पंजोखरा ने धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।