उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हर साल होली पर भगवान् नृसिंह की शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से निकली जाती है हजारो की संख्या में लोग जुड़ते है गोरखपुर में होली पर निकलने वाली भगवान नृसिंह की शोभायात्रा को लेकर मंगलवार को डीएम कृष्णा करुणेश व एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने रूट मार्च कर निरीक्षण किया। रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की भी पुलिस ने चेकिंग की तो वहीं ड्रोन भी उड़ाया गया। सुरक्षा में एक हजार पुलिसकर्मी के अलावा पांच कंपनी पीएसी, एटीएस की टीम भी मोर्चा संभालेंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस शोभायात्रा में शामिल होते हैं। इसलिए पुलिस ने पूरे मार्ग पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की है। हर चौराहे पर पुलिस बल तैनाती की व्यवस्था की है। पुलिस प्रशासन ने शोभायात्रा के पूरे रूट का चार्ट तैयार कर लिया है।ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए छतों पर भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस भव्य शोभा यात्रा के लिए सभी जाँच पड़ताल अधिकारियो को हर गली चौराहे घर छतों को लेकर सभी जानकारियों से अवगत कराया गया है