गोरखपुर समाचार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मे जल्द ही एक रेस्टोरेन्ट बनने जा रहा हे जिससे लोग खूब आनंद ले सके मूवी खाना घूमना आदि कर सके गोरखपुर में लेक क्वीन क्रूज के बाद रामगढ़ताल में जल्द ही लोग फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा सकेंगे। लंबे इंतजार के बाद बृहस्पतिवार देर शाम करीब 7.30 बजे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को रामगढ़ताल में उतारा गया। इसके इंटीरियर का काम चल रहा है। काम पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण कर सकते हैं। 100 फीट लम्बाई और 33 फीट चौड़ाई के इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की क्षमता 150 लोगों की है। इसके अलावा 50 की संख्या में स्टाफ मौजूद रहेगा। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के निर्माण पर तकरीबन 10 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की गई है।
इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि बैठने के बाद इससे रामगढ़ताल का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन नया सवेरा पर बने प्लेटफार्म नम्बर 02 से किया जाएगा। फर्म के निदेशक रक्ष राजीव ढींगरा ने बताया कि उनकी कोशिश इसे मार्च मध्य में लोकार्पित कराने की है। बृहस्पतिवार शाम 4 बजे से फ्लोट को पानी में उतारने की कोशिशों में सफलता देर शाम 7.30 बजे मिली। इस दौरान निदेशक रक्ष राजीव ढींगरा, जीएम उग्रसेन सिंह, जीएम फारेस्ट क्लब राहुल सिंह, जीएम रायल रेजिडेंसी राकेश राय, असरफ जमाल समेत सभी के चेहरे खिल उठे। इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण नवंबर 2022 में शुरू हुआ।
तकरीबन 200 टन वजन के इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के निर्माण में 10 करोड़ रुपये के करीब धनराशि खर्च हुई है। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की मालिक लेकवर्स प्राइवेट लिमिटेड निदेशक रक्ष राजीव ढींगरा को गोरखपुर विकास प्राधिकरण को प्रतिमाह 4,52,500 रुपए एवं जीएसटी देना होगा। फर्म को फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालन का अधिकार 15 साल के लिए मिला है।जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को रामगढ़ताल में उतारने में देर शाम सफलता मिल गई। अब उसके इंटीरियर का काम कराया जाएगा। 10 मार्च तक काम पूरा होने के बाद लोकार्पण कराया जा सकता है।