उत्तर प्रदेश के गोरखपुर उरुवा इलाके के बंजरिया गांव में सुमित्रा की हत्या पति हरेंद्र ने चरित्र पर संदेह होने पर गला दबाकर की थी। फिर घटना को आत्महत्या साबित करने के शव को फंदे से लटका दिया। फिर उसे डर हुआ कि वह मामले में फंस जाएगा तो दोस्त के साथ मिलकर राजघाट पर शव का जला दिया।शव को घर से लेकर राजघाट तक लाने में मददगार बने दोस्त पिंटू की तलाश पुलिस कर रही है। वहीं, आरोपी पति हरेंद्र को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पुलिस को महिला के खुदकुशी की सूचना दी गई थी, लेकिन मौके पर जाने पर पुलिस को न तो शव मिला और न ही परिजन मिले थे। पुलिस ने मौके पर जांच की तो जिस कुंडे से शव के लटकने की बात कही जा रही थी उसका महिला का भार संभाल पाना संभव नहीं था। इसके बाद पुलिस को जांच में पता चला कि पति ने राजघाट पर सुमित्रा का अंतिम संस्कार कर दिया। यह भी मालूम हुआ कि सुमित्रा के शव को उसका पति हरेंद्र अपने दोस्त पिंटू के साथ बाइक से लेकर गया था।फंसने का डर हुआ तो दोस्त संग पत्नी के शव को जला दिया, पुलिस ने भेजा जेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे