उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला एवं संगीत संकाय के पुरातन छात्र शिवम गुप्ता की रंगोली को सबसे बड़ी रंगोली की श्रेणी में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान मिला है। इसके अलावा इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड एवं इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड में भी मिला स्थान। गणतंत्र दिवस के मौके पर शिवम ने पुलिस परेड ग्राउंड में अपनी टीम के साथ 14,700 वर्ग फीट आकार में रंगोली बनाई थी।गणतंत्र दिवस के मौके पर शिवम ने पुलिस परेड ग्राउंड में अपनी 23 सदस्यीय टीम के साथ कुल 14,700 वर्ग फीट आकार में लकड़ी के बुरादे से परेड पथ पर और पथ के बीच में बड़े आकार की रंगोली बनाई थी। इसमें करीब 10 क्विंटल लकड़ी के बुरादे का इस्तेमाल किया गया था।इस रंगोली को शिवम ने अपनी टीम के साथ कुल 10 घंटे में तैयार किया था। शिवम ने बताया कि लकड़ी के बुरादे का इस्तेमाल इस वजह से किया गया था कि परेड करते वक्त पुलिसकर्मियों के जूतों में न चिपके।शिवम ने इस बड़े आकार की रंगोली का दावा एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड एवं इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में आवेदन देकर किया। बृहस्पतिवार को शिवम के दावे को मानते हुए तीनों संस्थाओं द्वारा इसे सबसे बड़ी रंगोली का सर्टिफिकेट जारी कर दिया।