उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सराफा मंडल संरक्षक पंकज गोयल की कार पर कुछ मनबढ़ों ने मंगलवार देर रात हमला कर दिया। एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पंकज परिवार के साथ घर लौट रहे थे। हमले के दौरान कार में मौजूद पंकज गोयल की बेटी घायल हो गई। पंकज ने कोतवाली थाने में तहरीर दी है तहरीर में पंकज गोयल ने पुलिस को बताया कि एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंगलवार रात करीब 12 बजे वह जुबिली स्थिति कोतवाली रोड स्थित एक मैरेज हाउस के सामने से होकर घर की तरफ आ रहे थे। बक्शीपुर स्थित एक गेस्ट के सामने कई गाड़ियां खड़ी थीं। सड़क पर जाम लगा था। गाड़ी नहीं निकल पाने पर बेटे ने गेस्ट हाउस के अंदर जाकर गाड़ी हटाने की बात कही। कुछ लोग गाड़ी में बैठे थे, उनसे भी रास्ता देने के लिए कहा गया। इसी बात पर गाड़ी के अंदर बैठे और गेस्ट हाउस से लोग आ गए। नशे में धुत मनबढ़ों ने गाड़ी घेर ली और गाली देने लगे और विरोध करने पर गाड़ी पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। हमले में गाड़ी के पीछे का शीशा टूट गया और अंदर बैठी बेटी के सिर पर पत्थर लग गया पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे