उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निषाद पार्टी के कुछ प्रत्याशी बागी हो गए हैं। वे राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन करने की घोषणा को दरकिनार करते हुए चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। इन बागी प्रत्याशियों में एक पीपीगंज के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी दशरथ, पार्षद प्रत्याशी आरती सहित तीन प्रत्याशी शामिल हैं।
बता दें कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने बुधवार को एक कार्यक्रम में भाजपा मेयर मंगलेश श्रीवास्तव का समर्थन करते हुए अपने पार्टी के सभी प्रत्याशियों को चुनाव नहीं लड़कर भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन कर उनका प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि जब उनके पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा हुई तो वह बीमार थे, उन्हें प्रत्याशियों के घोषणा की जानकारी नहीं हो सकी और न ही भाजपा से किसी तरह का संवाद हो सका। उन्होंने दावा किया था कि निषाद पार्टी पूरी तरह से भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन करती है। शहर में जो आठ पार्षद और तीन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव मैदान में थे, उनमें से पांच पार्षद प्रत्याशियों से बात हो गई है। वह भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन करने के लिए तैयार हो गए हैं।कुछ प्रत्याशी अभी चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही वह भी मान जाएंगे।निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की थी भाजपा के समर्थन की घोषणा की हे