गोरखपुर समाचार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की घटना है जिसमे चंडीगढ़ की मूल निवासी और गोरखपुर के कैंपियरगंज स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला डॉक्टर से शादी का झांसा देकर जालसाजी करने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कानपुर निवासी अनुभव तिवारी ने खुद को कांग्रेस के बड़े नेता प्रमोद तिवारी का भतीजा बताया था और फिर यह भी बताया कि वह कान्हा टेक्सटाइल कंपनी का मालिक और फैशन डिजाइनर है।
वह अपने आप को कान्हा टेक्सटाइल, जनकल्याण सेवा संस्थान का मालिक और फैशन डिजाइनर बताता था। प्रतापगढ़ निवासी कांग्रेस के बड़े नेता प्रमोद तिवारी को अपना बड़ा पापा और नेता मोना तिवारी को बड़ी बहन बताया था। बताया कि वह जब पहली बार सात दिसंबर 2023 को मिलने आया तो उसके आधार कार्ड में जन्मतिथि 2000 अंकित थी, जिसका मैंने विश्वास किया और पहचान सही समझकर बातचीत जारी रखी।
वह मुझे पहली बार से ही घर में कोई इमरजेंसी हादसा का फर्जी मेडिकल रिकार्ड दिखाकर पैसों की मदद मांगते हुए दबाव बनाने लगा। उसने कई बार वीडियो काॅल पर ट्रेन के सामने आकर कनपटी पर पिस्टल रखकर हाथ की नस काटने की फोटो भेज कर आत्महत्या करने की धमकी देते हुए डराकर मानसिक दबाव बनाकर पैसे ठगता था।
उसने कभी अपने अपहरण की झूठी सूचना, तो कभी अंकल की मरने की खबर, तो कभी अपने मौसी के इलाज और कभी अपने इलाज के नाम पर पैसा लिया। कुल करीब 19 लाख 38 हजार हड़प लिए। आधार कार्ड और पेन कार्ड का दुरुपयोग कर 25 हजार का लोन भी लिया।पुलिस मामले की जॉच कर रही है