उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कोतवाली इलाके में सोमवार को मौसी की बेटी की सगाई में शामिल होने आई संतकबीरनगर जिले की निवासी युवती मैरिज हाल से लापता हो गई। खोजबीन के बाद परिजनों ने सीसी टीवी कैमरा देखा तो वह एक कार में बैठते नजर आ रही है।संतकबीरनगर जिले के हैंसर बाजार निवासी एक शख्स ने दी तहरीर में लिखा है कि 23 अप्रैल को उनके साढू की लड़की की सगाई में शामिल होने के लिए आई थी।सीसी कैमरा फुटेज देखने पर पता चला कि रात में 11:30 बजे लाल रंग की कार से कुछ युवक अपने साथ ले जा रहे हैं।युवती की तलाश की जा रही है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।