उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गैलेंट ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा चल रहा है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, बंगाल में छापेमारी सुबह से ही छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि शोभित मोहन दास के भी एसेट पर आईटी का छापा चल रहा है।बता दें कि जीडीए मेडिसिटी में गैलेंट और शोभित सहयोगी हैं। एक टीम शोभित मोहन के परिसर और दफ्तर में दस्तावेज खंगाल रही है। वहीं गैलेंट फैक्ट्री गीडा पर इनकम टैक्स की टीम पहुंचकर जांच कर रही है।जीडीए मेडिसिटी में गैलेंट और शोभित सहयोगी हैं। एक टीम शोभित मोहन के परिसर और दफ्तर में दस्तावेज खंगाल रही है। वहीं गैलेंट फैक्ट्री गीडा पर इनकम टैक्स की टीम पहुंचकर जांच कर रही है।